चन्द्र ग्रह के मंत्र एवं उपाय

इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें

चन्द्र देवता की आराधना जीवन में मन की अपार शान्तिः एवं शीतलता प्रदान करती है। चन्द्रमा की पूजा से व्यक्ति मन से बलवान होता है नकारात्मक सोच से छुटकारा प्राप्त होता है, मन की चंचलता समाप्त होती है, क्रोध शांत होता है, ज्योतिष में चन्द्रमा को मन का कारक ग्रह कहा गया है। किसी भी कार्य के लिए व्यक्ति संकल्प तथा विकल्प मन से ही करता है एक कहावत है मन चंगा तो कटौती में गंगा अर्थात सुखमय जीवन हेतु मन का प्रफुल्लित होना आवश्यक होता है। विपुल धन-धान्य, अक्षय लक्ष्मी का वास चन्द्रमा की कृपा से ही संभव है, घर का सुख, वाहन का सुख, माता का सुख सब कुछ चन्द्रमा की कृपा से ही मिलता है। कुंडली में चन्द्रमा क्षीण हों अथवा पाप ग्रहों से दूषित हों तो उपरोक्त सभी सुख से जातक वंचित रहता है।

अपनी जन्म कुंडली से जाने आपके 15 वर्ष का वर्षफल, ज्योतिष्य रत्न परामर्श, ग्रह दोष और उपाय, लग्न की संपूर्ण जानकारी, लाल किताब कुंडली के उपाय, और अन्य जानकारी, अपनी जन्म कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें।

जानिये:
चन्द्र देव की प्रसन्नता हेतु कौन से मंत्र का जप-पूजा करें?
चन्द्र देव की प्रसन्नता हेतु कौन से दान करें?
कुंडली में चन्द्र की शुभ-अशुभ स्थिति में कौन से उपाय करें जिनसे उनके शुभ फल प्राप्त कर सकते है?

निचे दिए गए किसी भी मंत्र द्वारा चन्द्र ग्रह का शुभ फल प्राप्त किया जा सकता है, इनमें से एक अथवा कई उपाय एक साथ किए जा सकते है यह अपनी श्रद्धा पर निर्भर करता है। यह सभी आजमाए हुए फलित उपाय है।

चंद्र ग्रह मंत्र

चंद्र ग्रह का पौराणिक मंत्र

ॐ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव संभवम्।
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुट भूषणम्।।

चन्द्र ग्रह का गायत्री मंत्र

ॐ अमृताड्गाय विदमहे कलारुपाय धीमहि तन्नः सोमः प्रचोदयात् ।।

चन्द्र ग्रह का वैदिक मंत्र

ॐ इमं देवा असपत्न सुवध्वं महते क्षत्राय महते ज्येष्ठयाय महते
जानराज्यायेन्द्रस्येन्द्रियाय इमममुष्य पुत्रममुष्यै
पुत्रमस्यै विश एष वोऽमी राजा सोमोऽस्मांकं ब्राह्मणानां राजा।।

चन्द्र ग्रह का बीज मंत्र

ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः।।
जप संख्या – 11000
समय – सोमवार चन्द्र की होरा में

चन्द्र ग्रह का तांत्रिक मंत्र
ॐ सों सोमाय नमः

चन्द्र ग्रह का पूजा मंत्र

ऊँ ऐं क्ली सोमाय नमः
यह मंत्र बोलते हुए चंद्रमा की पूजा करें।

चन्द्र ग्रह का दान

चन्द्र देव दिन होता है सोमवार अतः इस दिन चावल, सफेद चन्दन, शंख, कपूर, घी, दही, चीनी, मिश्री, खीर, मोती, सफ़ेद वस्त्र और चाँदी या चांदी के बर्तन। अगर यह दान पूर्णिमा को किया जाये तो लाभ ज्यादा मिलता है। इन सभी वस्तुओं में जो भी अपनी समर्थ अनुसार उपलब्ध हो पाए श्रद्धा भाव से दान करना चाहिए।

अगर संभव हो तो सफ़ेद रंग की गाय किसी ब्राह्मण को दें तो बहुत लाभ है ब्राह्मण गाय का दूध पियेगा और आप को दुआएं देगा।

ध्यान दे – कर्ज और उधार लेकर कभी दान न दें तथा जो व्यक्ति श्रम करने के योग्य होकर भी भीख मांगते हैं ऐसे लोगों को भूलकर भी दान नहीं देना चाहिए।

चन्द्र ग्रह का व्रत

प्रथम बार दाहिने हाथ में जल लेकर चन्द्र देव से अपनी समस्याओं के निवारण की प्रार्थना कर के सोलह सोमवार का लगातार व्रत करने का संकल्प करना चाहिए और वह जल भूमि पर छोड़ देना चाहिए तत्पश्चात पूजन और व्रत करना चाहिए, उस दिन कन्याओं को खीर खिलाना चाहिए। (स्त्री अगर रजस्वला हो तो व्रत रह सकती है पर पूजन न करें। संकल्प सिर्फ प्रथम बार करना चाहिए सोलह सोमवार का व्रत पूर्ण होने पर व्रत का पारण करना चाहीए, किसी योग्य ब्राह्मण को घर पर बुलाकर भोजन करना चाहिए व चन्द्र की वस्तु दान करनी चाहिए।

चन्द्र की शुभता हेतु पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए।

कुंडली में चन्द्र के शुभ होकर कमजोर होने की स्थिति में

  • अपने चारपाई के चारों पाए में चांदी की कील ठुकवानी चाहिए।
  • गाय को गूंथा हुआ आटा खिलाना चाहिए तथा कौए को भात और चीनी मिलाकर देना चाहिए।
  • किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को दूध में बना हुआ खीर खिलाना चाहिए।
  • सेवा धर्म से भी चन्द्रमा की दशा में सुधार संभव है, सेवा धर्म से आप चन्द्रमा की दशा में सुधार करना चाहते है तो इसके लिए आपको माता और माता समान महिला एवं वृद्ध महिलाओं की सेवा करनी चाहिए।
  • चाँदी का कड़ा, चाँदी की चैन, या चाँदी की अंगूठी में सच्चा मोती पहनना चाहिए।
  • शुभ चन्द्र को रात्रि समय कुछ समय निहारने से भी चन्द्रमा के शुभ फल में वृद्धि होती है।

चन्द्र ग्रह के कुंडली में अशुभ होकर कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर

  • व्यक्ति को प्रतिदिन दूध नहीं पीना चाहिए।
  • स्वेत वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए।
  • सुगंध नहीं लगाना चाहिए और मोती अथवा मून स्टोन नहीं पहनना चाहिए।
  • बहते हुए पानी में चाँदी के टुकड़े या सिक्के, सफ़ेद फूल, या दूध प्रवाहित करने से चंद्रमा की अशुभता दूर होती है।
  • चाँदी के बर्तन में कच्ची लस्सी में थोड़ा जल व थोड़ा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढाने से चंद्रमा अपना शुभ फल देता है

इनके आलावा चन्द्र ग्रह से संबंधित कैसी भी परेशानी हो तो निम्नलिखित स्त्रोत का नित्य पाठ करें अगर नित्य संभव न हो तो किसी भी शुक्ल पक्ष के सोमवार से प्रारम्भ कर के हर सोमवार को नियम पूर्वक इसका पाठ करें, इस पाठ का बहुत ही महत्व है, इससे जीवन में चन्द्र देव से संबंधित उपरोक्त सभी फल प्राप्त होते हैं।

विधि- सर्व प्रथम स्नान आदि से निवृत होकर सफ़ेद आसन पर बैठकर चन्द्र देव का ध्यान करें व श्रद्धा पूर्वक पंचोपचार (धुप, गंध / चन्दन, दीप, पुष्प, नैवेद्य इससे किसी भी देवता की पूजा को पंचोपचार पूजन कहते हैं) पूजन करें फिर अपने दाहिने हाथ में जल लेकर विनियोग करें अर्थात निचे लिखे मंत्र को पढ़ें।

विनियोग मंत्र.

अस्य श्रीचन्द्राष्टाविंशतिनामस्तोत्रस्य गौतम ऋषिः, सोमो देवता, विराट छन्दः, चन्द्रप्रीत्यर्थे जपे विनियोग

अपने हाथ का जल धरती पर छोड़ दें और फिर निम्नलिखित पाठ करें।

श्रीचन्द्राष्टाविंशतिनामस्तोत्रम्

चन्द्रस्य शृणु नामानि शुभदानि महीपते।
यानि श्रुत्वा नरो दुःखान्मुच्यते नात्र संशयः ॥1॥
सुधाकरो विधुः सोमो ग्लौरब्जः कुमुदप्रियः।
लोकप्रियः शुभ्रभानुः चन्द्रमा रोहिणीपतिः ॥2॥
शशी हिमकरो राजा द्विजराजो निशाकरः ।
आत्रेय इन्दुः शीतांशुरोषधीशः कलानिधिः ॥3॥
जैवातृको रमाभ्राता क्षीरोदार्णवसंभवः।
नक्षत्रनायकः शंभुशिरश्चूडामणिर्विभुः ॥4॥
तापहर्ता नभोदीपो नामान्येतानि यः पठेत्।
प्रत्यहं भक्तिसंयुक्तः तस्य पीडा विनश्यति ॥5॥
तद्दिने च पठेद्यस्तु लभेत् सर्वं समीहितम्।
ग्रहादीनां च सर्वेषां भवेत् चन्द्रबलं सदा ॥6॥
।।इति शुभम्।।

चन्द्र देव की आरती

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।
दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।
रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।
दीन दयाल दयानिधि, भव बन्धन हारी ।
जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।
सकल मनोरथ दायक, निर्गुण सुखराशि ।
योगीजन हृदय में, तेरा ध्यान धरें ।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, सन्त करें सेवा ।
वेद पुराण बखानत, भय पातक हारी ।
प्रेमभाव से पूजें, सब जग के नारी ।
शरणागत प्रतिपालक, भक्तन हितकारी ।
धन सम्पत्ति और वैभव, सहजे सो पावे ।
विश्व चराचर पालक, ईश्वर अविनाशी ।
सब जग के नर नारी, पूजा पाठ करें ।

चन्द्र देव की स्तुति

शशि मयंक रजनीपति स्वामी,
चन्द्र कलानिधि नमो नमामि ।
राकापति हिमांशु राकेशा,
प्रणवत जन तन हरहुं कलेशा ।
सोम इन्दु विधु शान्ति सुधाकर,
शीत रश्मि औषधि निशाकर ।
तुम्हीं शोभित सुन्दर भाल महेशा,
शरण शरण जन हरहुं कलेशा ।

इस तरह आप चन्द्र देव के मंत्र, व्रत और पूजा करके चन्द्र ग्रह को प्रसन्न कर सकते है. कुंडली में दूसरे ग्रहों को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्र, व्रत और पूजा की जानकारी जानने के लिए हमारी ग्रह देव मंत्र एवं उपाय की सूची को देखिये

आप हमसे हमारे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है।
Facebook – @kotidevidevta
Youtube – @kotidevidevta
Instagram – @kotidevidevta
Twitter – @kotidevidevta

नवग्रह के रत्न और रुद्राक्ष से जुड़े सवाल पूछने के लिए हमसे संपर्क करें यहाँ क्लिक करें

अपनी जन्म कुंडली से जाने आपके 15 वर्ष का वर्षफल, ज्योतिष्य रत्न परामर्श, ग्रह दोष और उपाय, लग्न की संपूर्ण जानकारी, लाल किताब कुंडली के उपाय, और अन्य जानकारी, अपनी जन्म कुंडली बनाने के लिए यहां क्लिक करें।

नवग्रह के नग, नेचरल रुद्राक्ष की जानकारी के लिए आप हमारी साइट Gems For Everyone पर जा सकते हैं। सभी प्रकार के नवग्रह के नग – हिरा, माणिक, पन्ना, पुखराज, नीलम, मोती, लहसुनिया, गोमेद मिलते है। 1 से 14 मुखी नेचरल रुद्राक्ष मिलते है। सभी प्रकार के नवग्रह के नग और रुद्राक्ष बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध है। सभी प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाते हैं। रत्न और रुद्राक्ष की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें
Gyanchand Bundiwal
Gyanchand Bundiwal

Gemologist, Astrologer. Owner at Gems For Everyone and Koti Devi Devta.

Articles: 475